UPSSSC( उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ) ,PET(Preliminary eligibility test ) 2021 आवेदन , आगामी 30000 बंपर भर्ती

Era Sharma
0



 उत्तर प्रदेश शासन द कार्मिक विभाग द्वारा समूह ग कि भर्ती हेतु द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली अपनाए जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया है

यह निर्णय भविष्य में होने वाले उत्तरप्रदेश समूह ग कि भर्तियों पर लागू होगा जिन पदों के लिए विज्ञापन जारी हो चुके हैं या जो परीक्षा अभी निर्धारित हैं उन पर यह द्वि स्तरीय परीक्षा नियम लागू नहीं होगा उन परीक्षाओं में जो पहले से विज्ञापन में दी गई प्रक्रिया है वहीं लागू होगी 

परीक्षा में सामान्य अंक गणित को ईजी ट्रिक से हल करने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को फ़ॉलो कर सकते हैं जिसका लिंक दिया गया है 

https://youtube.com/channel/UCjf7R76FiiI7amRHJqcd5rw

1 : ऑनलाइन आवेदन - प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (Preliminary eligibility test ) के लिए आयोग की वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करने होंगे कोई भी आवेदन ऑफलाइन स्वीकार नहीं किया जाएगा 

आयोग की सूचना 26 मार्च 2021 के अंतर्गत यद्यपि इस आशय की सूचना प्रकाशित की गई थी कि आयोग द्वारा भविष्य में विज्ञापित पदों हेतु आयोजित की जाने वाली किसी भी प्रारम्भिक अथवा मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा में प्रतिभाग करने व उसके लिए आवेदन करने हेतु 1 बारगी पंजीकरण किया जाना अनिवार्य होगा परन्तु इस सम्बन्ध में आयोग द्वारा विद्यार्थियों के सुविधा हेतु 1 बारगी पंजीकरण की बाध्यता इस प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा   2021 के लिए समाप्त कर दी गई है 

ऑनलाइन आवेदन की अवधि : ऑनलाइन आवेदन /रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि 25/05/2021 

ऑनलाइन शुल्क जमा करना प्रारम्भ होने की तिथि 25-05-2021

परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन /ऑनलाइन शुल्क/ आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 21-06-2021

 

 आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 28-06-2021

प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की अनिवार्यता : UPSSSC की परिधि में आने वाले विभिन्न पदों  पर चयन हेतु इच्छुक समस्त अभ्यर्थियों द्वारा प्रारंभिक आहर्ता परीक्षा में प्रतिभाग किया जाना अनिवार्य आयोग द्वारा विज्ञापित किए जाने वाले किसी भी पद पर चयन हेतु यह कैफे की मात्रा मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की श्रेणीवार लम्बवत व क्षैतिज आरक्षण के अनुसार मेरिट वार्ड शॉर्टलिस्ट उनके PET टैस्ट के आधार पर की जाएगी 

आयोग की परिधि में आने वाले पद :

UPSSSC समूह गया के विभिन्न पद आते हैं जिसमें( 5200-20200) ग्रेड पे 1900 या इससे अधिक के पद और( 9300 से 34800 )ग्रेड पे 4600 से कम के पद आते हैं 

शैक्षिक योग्यता :

हाईस्कूल या उससे उच्च शैक्षिक योग्यता  धारिता करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं 

आयु सीमा :

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग विभिन्न पदों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष आयु होना जरुरी है 

आयु की गणना 1 जुलाई 2001 किस्से होगी 

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी 

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित -185₹ 

अन्य पिछड़ा वर्ग -185₹ 

अनुसूचित जाति -95₹ 

अनुसूचित जनजाति- 95₹ 

विकलांग हेतु -25₹ 

परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम :

आवेदन अधिक होने के कारण परीक्षा 1 या अधिक शिफ्टों में हो सकती है अगर अधिक शिफ्टों में हुई तो नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू होगी 

UPSSSC परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की विजय की तैयारी करनी है इसकी जानकारी  लिस्ट में दी गई है 

भारतीय इतिहास 

भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन 

भूगोल 

भारतीय अर्थव्यवस्था 

भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन 

सामान्य विज्ञान 

प्रारंभिक अंकगणित 

सामान्य हिन्दी 

सामान्य अंग्रेजी 

तरकीब तर्कशक्ति 

समसामयिक 

सामान्य जागरूकता 

है पठित गद्यांश का विवेचन विश्लेषण ग्राफ की व्याख्याएं विशेषण तालिका की व्याख्याएं विश्लेषण 

परीक्षा की तिथि 

प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा 2 जारी की स्थिति से आयोग की वेबसाइट के माध्यम से यथा समय सूचित किया जाएगा 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)