UPSSSC PET NOTIFICATION

Era Sharma
0


UPSSSC PET NOTIFICATION

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी UPSSSC PET 2023 का notification आ गया हैं


विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 01/08/2023


आवेदन /शुल्क जमा करने की प्रारंभिक तिथि 01/08/2023


ऑनलाइन आवेदन जमा करने / शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 30/08/2023


आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि : 06/09/2023


आवेदन शुल्क जमा करने के बाद ही प्रिंट आउट निकाल सकते हैं


सभी समूह की भर्तियां उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा की जाती है


पिछले वर्ष लगभग 37 लाख फॉर्म upssc pet 2022 के लिए भरे गए थे , इस बार लगभग 40 से 50 लाख फॉर्म भरे जाने की संभावना है आप जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं क्योंकि बाद में साइड बिजी रहती है


प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 का परिणाम 25 जनवरी 2023 को घोषित किया गया था जो की 1 वर्ष यानी 24 जनवरी 2023 तक प्रभावी रहेगा जिन परीक्षाओं में दो स्तरीय परीक्षा होगी उनके लिए pet 2023 देना अनिवार्य है जो परीक्षा 24 /01/2024 के बाद होनी है वे pet 2022 के स्कोर के आधार पर होगी उसके बाद की परीक्षा pet 2023 के आधार पर होगी


वेतनमान :


5200 –20200 ग्रेड पे 1900 


से 9300– 34800 ग्रेड पे 4600 


तक के पद Pet के आधार पर ही भरे जाते हैं


जिन उम्मीदवारों ने PET 2022 के लिए आवेदन किया था वह उसके रजिस्ट्रेशन से अपना आवेदन भर सकते हैं नए अभ्यर्थियों को प्रारंभ से आवेदन करना होगा 


रंगीन फोटोग्राफ 6 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए एम हस्ताक्षर भी नया अपलोड करना होगा


आवेदन शुल्क



शैक्षणिक अर्हता


PEt 2023 के लिए न्यूनतम 10th पास होना अनिवार्य है इसके अलावा स्नातक स्तर तक अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता है


आयु सीमा


अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष 1 जुलाई 2023 तक और अधिकतम 40 वर्ष हो सकती है


एससी एसटी को नियमानुसार छूट है जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं


परीक्षा की तिथि अभी निर्धारित नहीं है अनुमान के अनुसार 20 अक्टूबर तक परीक्षा आयोजित होने की संभावना है


इसको की वैधता जिस दिन परीक्षा परिणाम आएंगे इसके 1 वर्ष तक मान्य होगी


परीक्षा


परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे 2 घंटे की परीक्षा होगी 100 अंक अधिकतम हो गए हर प्रश्न के लिए एक अंक होगा और गलत प्रश्न के लिए  .25 अंक काटे जाएंगे


परीक्षा ऑफलाइन होगी यानी 120 मिनट में 100 प्रश्न होंगे 


इस परीक्षा में कम से कम 100 में से 75 अंक लाने चाहिए जिसके बाद विभिन्न परीक्षा के लिए आप परीक्षा में बैठ सकते हैं 75 अंक से कम में आप 1 वर्ष तक किसी परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे ऐसा पिछले परीक्षा से के परिणाम से ज्ञात होता है


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अंतर्गत आने वाले पद


कर सहायक 

आशुलिपिक 

प्राथमिक शिक्षक 

सहायक उप निरीक्षक 

हैंडपंप ऑपरेटर 

गन्ना पर्यवेक्षक 

कृषि तकनीकी सहायक 

वन रक्षक 

कंप्यूटर ऑपरेटर 

कनिष्ठ सहायक 

सहायक पुलिस उप निरीक्षक (क्लर्क) 

सहायक पुलिस उप निरीक्षक (लेखा) 

पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय) 

यूपीएसएसएससी वीडीओ 

लेखा लिपिक

मंडी पर्यवेक्षक

मंडी निरीक्षक

प्रयोगशाला तकनीशियन

राजस्व लेखपाल

स्टोर कीपर

चपरासी

माली

रक्षक

नाई

रसोइया

क्लर्क

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता

लेखा परीक्षक

एक्स – रे तकनीशियन

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चयनित उम्मीदवारों को मूल वेतन के अलावा निम्न भत्ते मिलते हैं


महंगाई भत्ता


इलाज की सुविधा


मुफ्त मोबाइल कनेक्शन


पेंशन


इंटरनेट सुविधा


यात्रा भत्ता


मकान किराया भत्ता और अन्य लाभ|

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)