10 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

Era Sharma
0
➼ Central Industrial Security Force Foundation Day ' will be celebrated in India on March 10 . भारत में 10 मार्च को ‘केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल स्थापना दिवस‘ मनाया जाएगा। ➼ President Draupadi Murmu will attend the ' National Day Celebrations' of Mauritius as the chief guest on March 12. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 12 मार्च को मॉरीशस के ‘राष्ट्रीय दिवस समारोह’ में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। ➼ 'Devendra Jhajharia' has become the new President of Paralympic Committee of India (PCI). ‘देवेंद्र झाझड़िया’ भारतीय पैरालंपिक समिति (PCI) के नए अध्यक्ष बने हैं। ➼ England's fast bowler 'James Anderson' has become the first bowler in the world to take 700 wickets in Test cricket . इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ‘जेम्स एंडरसन’ टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने हैं। ➼ Recently 'Ramesh Singh Arora' has become the first Sikh minister in Punjab province of Pakistan . हाल ही में ‘रमेश सिंह अरोड़ा’ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पहले सिख मंत्री बने हैं। ➼ Union Minister Ashwini Vaishnav has launched India's fastest ' Multiprotocol Label Switching Router' in Bengaluru. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में भारत का सबसे तेज ‘मल्टीप्रोटोकॉल लेबल स्विचिंग राउटर’ पेश किया है। ➼ A three-day dairy fair and agricultural exhibition has started in Chaibasa, Jharkhand . झारखंड के चाईबासा में तीन दिवसीय डेरी मेला एवं कृषि प्रदर्शनी शुरू हुई है। ➼ The 54th Director General level conference has taken place between India and Bangladesh . भारत और ‘बांग्लादेश’ के बीच 54वां महानिदेशक स्तर का सम्मेलन हुआ है। ➼ Haryana Chief Minister Manohar Lal has unveiled a 15-feet tall statue of 'Martyr Raja Hasan Khan Mewati' . हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने ‘शहीद राजा हसन खान मेवाती’ की 15 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है। ➼ The National Archives has celebrated its 134th Foundation Day. राष्ट्रीय अभिलेखागार ने अपना 134वां स्थापना दिवस मनाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)